नारनौल: छात्रों के सर्वांगीण विकास में नई शिक्षा नीति की अहम भूमिका: डॉ पवन शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल: छात्रों के सर्वांगीण विकास में नई शिक्षा नीति की अहम भूमिका: डॉ पवन शर्मा


नारनौल, 11 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय का 68वां वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ पवन शर्मा चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की प्रतिमा दीप धूप जलाकर कर सरस्वती वंदना द्वारा कि गई।

चेयरमैन पवन शर्मा ने विद्यार्थियों को हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास और कौशल विकास में नई शिक्षा नीति अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि हम इनोवेटिव पहुंच एवं एकाग्र मन व दृढ़ निश्चय से जो भी काम करेंगे उसमें हमें जरूर कामयाबी मिलेगी। मेहनत से ही सफलता की कहानियां लिखी जाती हैं। जिंदगी में सफलता प्राप्त करने में कड़ी मेहनत जरूरी है।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ पूर्ण प्रभा ने महाविद्यालय की 68 वार्षिकोत्सव आरोहण के दौरान वार्षिक रिपोर्ट 2025 पढ़ी एवं वर्ष भर में महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर 20 रोल ऑफ ऑनर, 19 कॉलेज कलर , यूनिवर्सिटी पोजीशन मेरिट 22, मेरिट लिस्ट पीजी रिजल्ट में 92, यूजी में 120, नेट जेआरएफ पांच को सम्मानित किया गया । इनके अलावा अन्य गतिविधियों में 425 के करीब विद्यार्थियों को गणतंत्र झांकी, रैड क्रॉस, रेड रिब्बन, महिला प्रकोष्ठ, एनसीसी एनएसएस, महिला प्रकोष्ठ, कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ, योग क्लब, नशा मुक्ति क्लब, रोड़, पर्यावरण क्लब सेफ्टी, ब्लड डोनेशन कैंप, में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार राशि व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story