नारनौल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू 

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू 


नारनाैल, 7 जनवरी (हि.स.)। 26 जनवरी हमारा राष्ट्रीय पर्व है। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने से संबंधित ड्यूटी को पूरे उत्साह के साथ करें। इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। यह दिशा-निर्देश एसडीएम मनोज कुमार ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए।

एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को उपमंडल स्तर पर बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय नांगल चौधरी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका सचिव सौरभ जैन व बैजनाथ चौधरी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य अनिता तंवर को कॉलेज के ग्राउंड में साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीईओ सुनीता को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक टीमों का चयन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति तथा संस्कृति से जुड़े हुए होने चाहिए। इसके लिए अभी से सांस्कृतिक टीमों का अभ्यास शुरू करवाया जाए।

उन्होंने मार्च पास्ट व परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों की भी अभी से रिहर्सल शुरू करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के संबंध में कहा कि सभी झांकियां मनमोहक तरीके से सजाई जाएं। इनमें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी होनी चाहिए। जनता में इसका सकारात्मक संदेश जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। उन्होंने स्टेज के आसपास गमले व अन्य तरीके से सजावट करने के निर्देश दिए। स्टेज पर सिटिंग प्लान के अनुसार बैठाने की व्यवस्था कराएं। रंगोली की सजावट महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से की जाएगी। पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को मैदान में पानी का छिड़काव करवाने व पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। तहसीलदार कार्यक्रम की नोडल अधिकारी होंगी। बैठक में तहसीलदार निशा, स्वास्थ्य विभाग से एसएमओ धर्मेश कुमार सैनी, बीईओ सुनीता, मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार यादव, मार्केट कमेटी सचिव आदित्य के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story