नारनौल में तेज हाेगी अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई: आनंद कुमार शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में तेज हाेगी अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई: आनंद कुमार शर्मा


नारनौल, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले में हर सप्ताह एक दिन कब्जा कार्रवाई हटाने के लिए निर्धारित किया गया है। इससे पहले भी नगर परिषद की एक ही जगह तीन एकड़ जमीन से कब्जा हटवाया गया था तथा इस संबंध में रिकवरी नोटिस भी भेजा गया है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि जिले के सभी शहरों में सरकार के निर्देश अनुसार स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पांचों शहरों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए एक साथ टेंडर फाइनल करने के लिए सरकार को भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में ऑडिटोरियम के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। सुभाष पार्क का सौंदर्यकरण का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार शहर में कई प्रमुख रोड का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा।डीएमसी ने बताया कि नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं में अवैध कब्जे पर पूरा फोकस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब हर सप्ताह एक दिन कब्जा कार्रवाई हटाने के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कब्जाधारियों से आह्वान किया है कि वह कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं ही अपना कब्जा हटा लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story