नारनौल में स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा, भ्रूण जांच करते रंगे हाथों दबोचा

WhatsApp Channel Join Now

नारनाैल, 5 नवंबर (हि.स.)। भ्रूण लिंग जांच जैसे घिनौने धंधे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को ढाणी ठाकरान निवासी भवानी को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि कालबा निवासी धर्मपाल अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। टीम ने आरोपी के कब्जे से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, जेली और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

हैरानी की बात यह रही कि आरोपी यह मशीन बाइक की डिग्गी में छिपाकर घूमता था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनको गुप्त सूचना मिली थी कि नांगल चौधरी क्षेत्र में भ्रूण के लिंग की अवैध जांच की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने एक योजनाबद्ध जाल बिछाया। इसके लिए एक बिचौलिया और डिकॉय पेशेंट तैयार किए गए, जिन्होंने आरोपियों से संपर्क साधा। ऑपरेशन के दौरान कालबा निवासी धर्मपाल ने डिकॉय पेशेंट से संपर्क किया और भ्रूण लिंग जांच की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की।

सौदा तय होने के बाद धर्मपाल ने रात 11 बजे मिलने का समय दिया। तय समय पर डिकॉय पेशेंट और बिचौलिया बताए स्थान पर पहुंचे, जहां से धर्मपाल उन्हें कालबा से ढाणी ठाकरान लेकर गया। वहां धर्मपाल ने अपने साथी भवानी को बुलाया, जो बाइक पर अल्ट्रासाउंड मशीन और उपकरण लेकर पहुंचा। भवानी ने मौके पर भ्रूण का लिंग जांच किया।

इसी दौरान पास में ही पीसी एंड पीएनडीटी इंचार्ज डॉ विजय, डॉ नरेंद्र कुमार, लिपिक अश्विनी तथा पुलिस टीम में लेडी कांस्टेबल रेणु, हेड कांस्टेबल पवन और एसपीओ सुरेंद्र जाल बिछाकर तैयार थे। संकेत मिलते ही टीम ने फौरन कार्रवाई की। जैसे ही भवानी बाइक से लौटने लगा तो टीम ने उसे रोक लिया। तलाशी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, जेली और अन्य उपकरण बरामद हुए। मौके पर भवानी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि धर्मपाल मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पलिस धर्मपाल की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story