नारनौल में अवैध खनन करते चार वाहनों से 12 लाख वसूले

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में अवैध खनन करते चार वाहनों से 12 लाख वसूले


नारनाैल, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिले में अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन द्वारा निरंतर अभियान चलाया हुआ है। पुलिस की सहायता से खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें औचक निरीक्षण कर रही हैं। इसी अभियान में पिछले तीन दिनों में टीम ने 300 वाहन चैक किए तथा खनिज के अवैध परिवहन में चार वाहनों से 12 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पिछले तीन दिनों में टीम ने 300 वाहन चैक किए हैं। इस दौरान बजरी, रोड़ी व मिट्टी की अवैध खनन तथा अवैध तरीके से परिवहन करते पकड़े गए चार वाहनों पर 12 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इससे पहले पकड़े गए दो वाहनों से सात लाख 34 हजार रुपये जुर्माना वसूलकर सरकारी खजाने में जमा कराए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। महानिदेशक के आदेशों के अनुसार, विभागीय टीम पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है। कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो खनन विभाग की टीम तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेंगी।

उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम सभी मार्गों और रास्तों पर लगातार सक्रिय रूप से तैनात है। जिले में जिन स्थानों पर अवैध खनन या खनिज के अवैध परिवहन की संभावना अधिक है, वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत जिले के विभिन्न इलाकों में अचानक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का स्पष्ट निर्णय है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगा और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story