नारनौलः उपायुक्त ने 18 माताओं के साथ हरियाणवी परंपराओं में लिया हिस्सा
नारनौल, 22 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित 18 माताओं के कुआं पूजन का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। जिला की 18 माताओं के सामूहिक कुआं पूजन ने जिले में बेटी बचाओ का सार्थक संदेश देने का कार्य किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के सामने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई गई। इस रंगोली के साथ ही मेरी लाडो मेरी शान सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया। प्रदर्शनी स्टॉल से लेकर मुख्य स्टेज तक इन सभी 18 माताएं पारंपरिक वेशभूषा के साथ हरियाणवी गीत गाते हुए पहुंची। मुख्य स्टेज पर सांकेतिक कुएं का निर्माण किया गया जिस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सभी माताओं के साथ हरियाणवी परंपराओं का निर्वहन किया और बेटियों के पैदा होने पर खुशियां मनाई।
डीसी ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। हमें बेटा व बेटी में किसी प्रकार का फर्क नहीं करना चाहिए। दोनों को ही समान अवसर मिलने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम करने का मुख्य मकसद यही है कि आम नागरिक तक यह संदेश जाए कि आज बेटियां हर मुकाम तक पहुंच सकती हैं और उनके पैदा होने पर भी इसी प्रकार कुआं पूजन सहित तमाम परंपरा निभाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे लोगों की सोच में भी बदलाव आ रहा है कई महिला सरपंचों ने उन्हें ऐसे आयोजन के लिए निमंत्रण भी दिया है। यह अच्छा संकेत है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।