नारनौलः नांगल चौधरी हलके के लिए 360 करोड रुपये की पेयजल योजना मंजूर
नारनाैल, 14 अगस्त (हि.स.)। नांगल चौधरी हलके की पेयजल समस्या को देखते हुए नांगल चौधरी हलके के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वाकांक्षी योजना मंजूर करवाई है जिसकी कुल लागत 360 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस योजना की जानकारी बुधवार को सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने दी। मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि उनके हलके के विशेषकर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बड़ी संख्या में गांवों को गर्मी की ऋतु में पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके स्थायी हल के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक वृहद योजना तैयार की है। जिसकी मंजूरी प्रदेश सरकार से प्राप्त हो चुकी है तथा टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ होनी है। उन्होंने बताया कि लहरोदा जल भंडार से पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने एवं लंबी दूरी होने के कारण पीने के पानी की सप्लाई सुचारु रूप से नांगल चौधरी क्षेत्र में नहीं पहुंच रही थी। इसके समाधान के लिए अलग-अलग ग्राम समूहों के लिए 5 नए वॉटर वर्क्स की योजना बनाई है।
यह जल शोधन भंडार सिरोही बहाली, मोहनपुर, आसरावास, नांगल दर्गु एवं मुसनोता गांवों में प्रस्तावित हैं। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों ने स्वेच्छा से पंचायत भूमि उपलब्ध करवाई है जहां इन जल भंडारों को सीधा नारनौल नहर से जोड़ा जाएगा जो प्रैशर पाइपलाइन के माध्यम से इन सभी जल भंडारों को जोड़ेगा। इसके लिए नहरी पानी इन सभी गांवों में उपलब्ध होने के उपरांत इसको शोधित करके विभिन्न गांवों में सप्लाई किया जाएगा। जहां सिरोही बहाली के आस पास के सभी गांवों को जलापूर्ति होगी वहीं मोहनपुर जल भंडार से नांगल चौधरी नगर पालिका क्षेत्र को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसी तरह आसरावास गांव में बनने वाले जल भंडार से नायन से राय मलिकपुर एवं ग़ोठड़ी से कालबा तक के गांवों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह मूसनोता गांव में ढाणी बोहरा वाली के साथ लगती हुई पंचायत जमीन पर एक जल शौधन भंडार बनाया जाएगा जो ऊँचाई वाले क्षेत्रों में स्थित बायल, ढाणी रावता, गोलवा, रोपड़ सराय, पांचनोता मुसनोता एवं नांगल दर्गु इत्यादि अरावली की ऊंचाइयों पर स्थित गांवों को पानी की सप्लाई दी जाएगी। उपरोक्त पांच गांवों में बनने वाले इन जल शोधन केंद्रों से इनके साथ लगते हुए गांवों में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। यह योजना 2024 की आबादी को आधार मानकर अगले 20 वर्ष की आवश्यकता के अनुसार बनायी गई है जिस पर कुल लागत 360 करोड़ रुपये आने की संभावना है तथा इससे 1.26 लाख लोगों को पीने के पानी की पर्याप्त सप्लाई उपलब्ध होगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।