नारनौलः स्कूली बच्चाें काे दिया जल प्रबंधन का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः स्कूली बच्चाें काे दिया जल प्रबंधन का संदेश


नारनौल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खासपुर में जल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका हेमलता ने की। इस मौके पर बच्चों ने जल जागरुकता रैली निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में खंड संसाधन संयोजक धर्मेंद्र ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जल प्रहरी बनकर जल संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमें पढ़ाई के साथ-साथ हमारे प्राकृतिक संसाधनों जैसे पेड़ पौधे लगाना एवं जल संरक्षण करना आदि में अपना योगदान देना चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को पानी जांच की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जल संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में दयानिधि प्रथम, नीलम द्वितीय एवं पलक यादव तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पेयजल संबंधित शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर शिक्षक विजय कुमार, रितु कुमारी, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story