नारनौलः ग्रामीणों ने दोगड़ा अहीर को उप-तहसील बनाने की उठाई मांग

नारनौलः ग्रामीणों ने दोगड़ा अहीर को उप-तहसील बनाने की उठाई मांग


नारनौल, 26 मई (हि.स.)। शुक्रवार को नारनौल के गांव दोगड़ा अहीर निवासियों ने गांव सिहमा को उप-तहसील का दर्जा दिए जाने का विरोध किया। उनका कहना था कि उनका गांव दोगड़ा अहीर सिहमा से बड़ा है। इसलिए उसे भी उप-तहसील बनाया जाना चाहिए। ग्रामीण भारी संख्या में सड़कों पर आ गए और उन्होंने मुख्यमंत्री के घेराव का ऐलान किया। इसके चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय विधायक उन्हें मनाने आए तो ग्रामीणों ने उनका भी विरोध किया। इसका पता चलते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोगड़ा अहीर के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया। आपसी बातचीत में मुख्यमंत्री और ग्रामीणों में सहमति बन गई है। ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सिहमा को उप-तहसील बनाने संबंधी फिजिबिलिटी रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी गई थी। उन्हें नहीं पता था कि दोगड़ा अहीर की भी ऐसी मांग है। अब वह दोनों गांव की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंगवाएंगे।

मुख्यमंत्री गांव दोगड़ा अहीर में ही रात्रि प्रवास पर थे। शुक्रवार सुबह गांव के लोग और महिलाएं उनके प्रवास निवास के बाहर विरोध करने पहुंच गए। महिलाओं ने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री के बाहर निकलते ही वह उनका घेराव करेंगे। वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मुख्यमंत्री के घेराव की सूचना मिलते ही डीजी सीआईडी आलोक मौके पर पहुंचे। महिलाओं की संख्या भी ज्यादा होने के कारण महिला पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस अधिक्षक विक्रांत भूषण पहले से ही प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थे।

मुख्यमंत्री की ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद ग्रामीणों ने विरोध बंद कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटेली विधानसभा में जब भी जनसंवाद कार्यक्रम होगा वह उनकी मांगों का विशेष ध्यान रखेंगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध बंद कर दिया। बैठक में अटेली के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्याम/ सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story