नारनौल में ऑन दा स्पॉट सेवाओं से ग्रामीणों में खुशी व उत्साह का माहौल

नारनौल में ऑन दा स्पॉट सेवाओं से ग्रामीणों में खुशी व उत्साह का माहौल
WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में ऑन दा स्पॉट सेवाओं से ग्रामीणों में खुशी व उत्साह का माहौल


-गरीब व पिछड़ों के उत्थान के लिए धरातल पर हो रहा कामः सीताराम

नारनौल, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिला में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा को उत्सव के तौर पर लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्टाल लगा कर दी जा रही ऑन दा स्पॉट सेवाओं से ग्रामीणों में खुशी व उत्साह का माहौल है। सरकार के इन गंभीर प्रयासों को आमजन का भी निरंतर सहयोग मिल रहा है और लोग भारी संख्या में ऑन दा स्पॉट सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

गुरूवार को विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा नांगल चौधरी विधानसभा के गांव थाना, बलाह कलां, अटेली विधानसभा के गांव गुढ़ा, कैमला तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव निंबेहेड़ा व कुराहवटा गांवों में पहुंची। इस दौरान गांव गुढ़ा व कैमला में अटेली के विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। गांव बलाहा कलां में बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव तथा गांव थाना में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार महता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं कुराहवटा व निंबेडा में एसईपीओ अशोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

विधायक सीताराम यादव ने कहा कि सरकार पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प एक शब्द मात्र नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबके बराबर लाने का एक पुनीत विचार है। विगत नौ वर्षों से हरियाणा में गरीब, पिछड़ो के उत्थान के लिए धरातल पर काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story