केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव के मंत्री बनने से इलाके में जश्न

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव के मंत्री बनने से इलाके में जश्न


नारनाैल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार में महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी आरती राव काे हरियाणा मंत्रिमंडल में जगह मिलने की खबर से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। आरती केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं तथा पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह की पोती है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाली भाजपा की सरकार गुरुवार को विधिवत गठन हाे गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ अन्य 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

इस मंत्रिमंडल में महेंद्रगढ़ जिले की अटेली सीट से पहली बार विधायक बनीं आरती राव काे भी शामिल किया गया है। आरती राव ने पिछली बार भी टिकट की मांग की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। इस बार उन्होंने अटेली से चुनाव लड़ा और चुनाव में जीत हासिल की। आरती राव की उम्र 40 वर्ष है। आरती रावण ने 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के वसंत विहार स्थित माडर्न स्कूल से पूरी की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में बीए किया है। आरती के मंत्री बनने का समाचार मिलते ही पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। हरियाणा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर पूरे जिले में कई जगह लोगों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज रही हैं। आरती वर्ष 2001 से 2012 के बीच में चार बार शूटिंग के विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है और वे चार बार एशियाई चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीत चुकी है। वर्ष 2017 में शूटिंग छोड़कर वह राजनीति के मैदान में उतरीं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पिता और आरती राव के दादा राव बीरेंद्र सिंह 1968 में हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story