नारनौलः अच्छे संस्कारों को जीवन में ढालने की शिक्षा के साथ प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
नारनाैल, 20 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य संगठन आयुक्त बुलबुल चंडीगढ़ के निर्देशन तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे चार दिवसीय कब एवं स्वर्ण पंख बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में समापन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे संस्कारों को जीवन में ढालने और अपने माता-पिता, बड़े बुजुर्गों और गुरुओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को कैंप में सीखी गई बातों को अपने जीवन में अपना कर एक अच्छा राष्ट्र निर्माण करने का शुभ आशीर्वाद दिया। कैंप गतिविधियों में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर जागरूकता भाषण तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्राथमिक शिक्षा विभाग के छोटे-छोटे कब बुलबुल ने विभिन्न स्लोगन नारों तथा भाषण के माध्यम से वोट के महत्व को अपने शब्दों में बताया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। शिविर के समापन अवसर पर कैंप प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वोटर जागरूकता नारों का उदघोष करवा कर प्रतिभागियों को परिवार के सभी वोटर से अपने मत का प्रयोग करवाने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल की प्राचार्या शीला देवी, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल के प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश दहिया व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।