नारनौलः व्यापारियों ने दुकानदार पर गोली चलाए जाने के विरोध में निकाला रोष मार्च

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः व्यापारियों ने दुकानदार पर गोली चलाए जाने के विरोध में निकाला रोष मार्च


नारनाैल, 22 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में व्यापारी पर गोली चलाए जाने की घटना के विरोध में गुरूवार को शहर के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखकर रोष प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों को शहर के नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को शहर के मानक चौक स्थित प्रमुख हलवाई बाजार में बाइक सवार दो युवाओं ने एक दुकानदार से फिरौती की मांग की थी। फिरौती नहीं दिए जाने पर बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी थी। ग़नीमत रही की गोली दुकानदार विकास अग्रवाल के बिल्कुल पास से निकलकर मिठाई के डिब्बे में जा लगी थी। इस घटना के विरोध में शहर के व्यापारियों ने बुधवार शाम को ही मानक चौक पर पहुंचकर विरोध जताया था और गुरूवार को शहर बंद का आह्वान किया गया था। इसी के चलते सुबह 10 बजे शहर के सैकड़ों व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखकर मानक चौक पर इकट्ठा हुए।

शहर के व्यापारियों ने मानक चौक से लेकर महावीर चौक तक रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने खुली हुई दुकानों को बंद भी करवायाए लेकिन दोपहर बाद तक महावीर चौक से लेकर पुल बाजार तक का बाजार खुला रहाए जबकि पुल बाजार से आजाद चौक तक बाजार बंद रहा। व्यापारी नेता बजरंग लाल अग्रवाल व नितिन चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में खुलेआम इस तरह की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण शहर के व्यापारियों में बदमाशों से खौफ है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को इन बदमाशों पर शिकंजा कसना चाहिए तथा उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story