नारनौलः हीट वेव को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर होंगे पुख्ता प्रबंधः मोनिका गुप्ता

नारनौलः हीट वेव को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर होंगे पुख्ता प्रबंधः मोनिका गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः हीट वेव को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर होंगे पुख्ता प्रबंधः मोनिका गुप्ता


नारनौल, 14 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आगामी 25 मई को होने वाले मतदान संबंधी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर हीट वेव को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के इंतजाम होंगे। यह जानकारी भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों को घर से वोट डालने का आप्शन मांगा गया था। जिले में ऐसे 367 नागरिकों ने इस सुविधा के लिए अपने बीएलओ के माध्यम से 12.डी फाॅर्म में आवेदन किया है। इनमें से 260 सीनियर सिटीजन तथा 107 विकलांग जन शामिल हैं। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर भी बुजुर्ग तथा दिव्यांग जनों की सहायता के लिए रेडक्रॉस के वालंटियर मौजूद रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा रैंप शौचालय तथा प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। वहीं हीट वेव को ध्यान में रखते हुए जिन मतदान केंद्रों पर बरामदा नहीं है वहां पर टेंट लगाकर छाया की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 12 एफएसटी टीम तथा 12 एसएसटी नाके लगाए गए हैं। लगातार पूरी चुनावी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। जिला में अब तक चुनावी प्रक्रिया के दौरान 25 लाख रुपए की कीमत के नशीले पदार्थ, नकदी तथा सामान जब्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story