नारनौलः कराधान आयुक्त ने ली शराब ठेकेदारों की बैठक
-शराब लाईसेंस धारक बिक्री का रखें पूरा लेखा जोखा
नारनौल, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनावों के दौरान शराब तस्करी का अंदेशा रहता है। ऐसा होना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। ऐसे में अधिकारी डिस्टलरी से लेकर ठेकों तक लगातार मॉनिटरिंग रखें। इसके अलावा खुदरा एवं थोक शराब के लाईसेंस धारक यह सुनिश्चित करें कि शराब बिक्री का पूरा लेखा जोखा रखें। ये निर्देश हरियाणा के क्लैक्टर (आबकारी)-कम-अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त आशुतोष राजन ने बुधवार को उप आबकारी व कराधान आयुक्त (आबकारी) कार्यालय में विभाग के अधिकारीयों तथा जिले के खुदरा एवं थोक शराब के लाईसेंस धारकों की बैठक में दिए।
उन्होंने चुनावों के मध्यनजर शराब कारोबारियों को आबकारी नीति के अनुपालना के बारे में सख्त हिदायत दी। साथ ही जिलें के आबकारी व कराधान विभाग के स्टॉफ को जिले में गैर कानूनी शराब की आवाजाही व बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि विभाग स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर शराब की अवैध आवाजाही, तस्करी, अवैध बिक्री व भण्डारण को रोकने के लिए लगातार फिल्ड का दौरा करें। साथ ही राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के आबकारी अधिकारियों व पुलिस से समन्वय करते हुए इस संबंध में तत्परता से कार्य करें। इस बैठक में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) अनिल शर्मा, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर) प्रियंका यादव, आबकारी एवं कराधान अधिकारी राजबीर यादव, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी राजेंद्र नैन आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।