नारनौल: स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोतः मंत्री ओम प्रकाश

नारनौल: स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोतः मंत्री ओम प्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
नारनौल: स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोतः मंत्री ओम प्रकाश


नारनौल, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जब तक जीना, तब तक सीखना। अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय योग-वेदांत की शिक्षा व दर्शन को विदेशों में ख्याति दिलवाई। स्वामी जी की बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी की पूरी दुनिया कायल है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं। यह कभी मत कहो कि ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं। जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। युवाओं को स्वामी जी के इन विचारों को अपनाकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी समस्या से पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए एक दिन निश्चित ही उसे समस्या का समाधान होगा। जो आदमी जीवन में जितनी समस्याओं से गुजर कर उनका समाधान ढूंढता है वह जीवन में उतना ही कामयाब होता है। इस मौके पर वाह फाउंडेशन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story