नारनौल के मतदान केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं का आंकलन करने पहुंची पर्यवेक्षक जार्ज

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल के मतदान केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं का आंकलन करने पहुंची पर्यवेक्षक जार्ज


नारनौल के मतदान केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं का आंकलन करने पहुंची पर्यवेक्षक जार्ज


नारनाैल, 21 सितंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए निर्देश अनुसार मतदान केंद्रों पर कितनी सुविधाएं मौजूद हैं, इस बात की तस्दीक करने के लिए शनिवार को चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज (आईएएस) नारनौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डॉ जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

मदन शीबा जार्ज विधानसभा नारनौल-70 तथा नांगल चौधरी-71 की सामान्य पर्यवेक्षक हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष.2013 बैच की आईएएस मदन शीबा जार्ज इन दोनों विधासभा क्षेत्रों के चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। कोई भी नागरिक उनके मोबाइल नंबर 9350578705 पर संपर्क कर सकते हैं।

पर्यवेक्षक ने शनिवार को मतदान केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर कुछ मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर उचित साफ सफाई होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय आदि का प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए रैंप का निर्माण होना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार 94 लोकेशन पर 155 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें 68 मतदान केंद्र शहर के तथा 87 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story