नारनौलः उपायुक्त ने लंबित शिकायतों को 24 घंटे में निपटान के दिए निर्देश
नारनाैल, 02 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान प्रकोष्ठ की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त जुड़े। इस दौरान उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला महेंद्रगढ़ में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
इसके बाद उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि वर्ष 2024 की लंबित शिकायतों का 24 घंटे में निपटान करें। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सरकार और प्रशासन का मुख्य उद्देश्य हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करना है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में एक नवंबर से अब तक दो माह के दौरान 366 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 191 का निपटान किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप, समाधान प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की कोताही या अनाधिकृत अनुपस्थिति को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा। इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त तरुण पांवरिया, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह, डीएमसी रणवीर सिंह तथा नगराधीश डॉ मंगल सेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

