नारनौल में बारिश के बीच मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में बारिश के बीच मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह


नारनाैल, 15 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में भारी बारिश के बीच 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरूवार को बिना किसी रूकावट के धूमधाम से मनाया गया। समारोह के दौरान प्रतिभागी बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था। लघु सचिवालय मैदान में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने शिरकत की।

मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण भी किया। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने में समर्थ कर रही है। सरकार की मेधावी योजना के तहत 12वींं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लेकर पास हुए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1.11 लाख रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। यह राशि लाभार्थी बच्चे के सीधे खाते में जाएगी। योजना का मकसद बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, ताकि सभी वर्गों के बच्चे एक साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजों ने बहुत बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ी थी। यह दिन आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात.अज्ञात शहीदों को नमन करने का है और उन वीर सैनिकों को भी याद करने का है जिनकी बदौलत हमारी सरहदें सुरक्षित हैं।

राज्यसभा सांसद ने जवानों की वीरगाथाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने सैनिक व अर्ध.सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध.सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्नवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आज दो जगह करना पड़ा। लघु सचिवालय के पास मैदान में जहां ध्वजारोहण हुआ। वहीं बारिश ज्यादा होने के कारण बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पास लगते हुए ऑडिटोरियम में हुआ। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. विरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, भाजपा जिला प्रधान दयाराम यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story