नारनौलः भिवानी-महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए कुल 23 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
नारनौल, 6 मई (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अब तक कुल 30 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भिवानी-महेंद्रगढ़-08 लोकसभा क्षेत्र के लिए आर. गजलक्ष्मी को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित शिकायत व सुझाव के संबंध में रोजाना शाम 3 से 4 बजे के बीच सामान्य पर्यवेक्षक से मुलाकात सकते हैं। वर्ष 2009 बैच की आईएएस आर. गजलक्ष्मी तमिलनाडु कैडर से हैं। चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए कोई भी नागरिक बीएंडआर विभाग के रेस्ट हाउस के कमरा नंबर तीन में रोजाना शाम 3 से 4 बजे के बीच मुलाकात कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।