नारनौल: स्कूल बस हादसे में गिरफ्तार प्रिंसिपल व सचिव को 26 तक भेजा जेल

नारनौल: स्कूल बस हादसे में गिरफ्तार प्रिंसिपल व सचिव को 26 तक भेजा जेल
WhatsApp Channel Join Now
नारनौल: स्कूल बस हादसे में गिरफ्तार प्रिंसिपल व सचिव को 26 तक भेजा जेल


नारनौल, 17 अप्रैल (हि.स.)। कनीना के गांव उन्हानी बस हादसे में कनीना सिटी थाना पुलिस ने प्रिंसिपल दीप्ति यादव व सचिव होशियार सिंह को 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद बुधवार को कोर्ट मे पेश किया। इन दोनों आरोपियों को 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। कोर्ट ने बुधवार को दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

इस मामले मे पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र सहित उसके अन्य चार साथियों हरिश, संदीप, भूदेव व नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ घटना से एक घंटे पूर्व बस में शराब पी थी। कोर्ट ने 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। डीएसपी महेन्द्र सिंह ने बताया की प्रिंसिपल दीप्ति यादव व सचिव होशियार से रिमांड के दौरान अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा व डायरेक्टर सुभाष यादव की गिरफ्तारी के लिए इनके बताए गए ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन संभावित ठिकानों पर आरोपी नहीं मिले। उन्होंने बताया की पुलिस की तीन टीमें उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई थी। जिसमें झाड़ली के सत्यम, युवराज, यशु और अंशु के अलावा धनौंदा निवासी वंश व रिकी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story