नारनौलः पुलिस ने राजस्थान सीमा पर लगाए 13 नाके
नारनाैल, 20 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इससे पहले उन्होंने साथ लगते राजस्थान प्रदेश की अतंरराज्जीय सीमा वाले उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके रणनीति बनाई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा भी मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव को लेकर महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस द्वारा 13 नाके लगाए गए हैं। महेंद्रगढ़ पुलिस ने नाका कांटी खेड़ी चौकी के सामने, नाका रेवाड़ी रोड बजाड़ चंदपुरा बॉर्डर पर, नाका मंढाणा बहरोड़ रोड, नाका बस अड्डा बायल, नाका दुलोठ अहीर, नाका मोरूंड, नाका बुढ़वाल सांडेल बॉर्डर, नाका दत्ताल बॉर्डर, नाका रायमिलकपुर बॉर्डर, नाका दौखेरा, नाका निजामपुर बॉर्डर, नाका गऊशाला मोड़ सतनाली, नाका गोद बलाहा बॉर्डर पर दिन-रात पुलिसकर्मी तैनात हैं और नाकों से गुजरने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महेंद्रगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा जिले में विभिन्न भीतरी स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
राजस्थान पुलिस द्वारा नाका पचेरी कलां, नाका भालोठ, नाका उरिका थाना सूरजगढ़ और नाका ढाणी संपत सिंह थाना बुहाना पर राजस्थान पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिनके द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर सख्ती करते हुए वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। इसके बाद डीसी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टियों के लिए प्रशिक्षण तथा पोस्टल बैलेट के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में महेंद्रगढ़ के आरओ संजीव कुमार, नारनौल के आरओ डॉ जितेंद्र सिंह, कनीना के आरओ अमित कुमार, नांगल चौधरी के आरओ रमित यादव के अलावा नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।