नारनौलः पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
नारनाैल, 17 जनवरी (हि.स.)। नारनौल में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोलियां लगीं। बदमाश का एक साथी भी मौके से गिरफ्तार किया गया है, जो अलवर जिले का है। दोनों घायलों को उपचार के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। दोनों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पूर्व सलामपुरा मोहल्ले में हुई फायरिंग का आरोपी शिवदयाल फुलेरा की ओर से ट्रेन में सवार होकर नारनौल की तरफ आ रहा है। उसके साथ अलवर जिले का एक अन्य बदमाश भी मौजूद है। सूचना के आधार पर सीआईए की टीम पहले से ही स्टेशन क्षेत्र में तैनात हो गई। पुलिस को देखकर बदमाश स्टेशन से पहले ही ट्रेन से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की, इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सीआईए इंचार्ज को भी गोली लगी, जबकि शिवदयाल के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल होने के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को तुरंत नारनौल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के समय जवानों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे बचाव हो गया। मौके से पुलिस ने दोनों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार शिवदयाल वही आरोपी है, जिसने कुछ दिन पहले मोहल्ला सलामपुरा में थार गाड़ी में आकर बोलेरो सवार पर फायरिंग की थी। उस घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

