नारनौलः कांग्रेस राम लला को फिर से भेजना चाहती है टैंट मेंः नरेंद्र मोदी

नारनौलः कांग्रेस राम लला को फिर से भेजना चाहती है टैंट मेंः नरेंद्र मोदी
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः कांग्रेस राम लला को फिर से भेजना चाहती है टैंट मेंः नरेंद्र मोदी


नारनौल, 23 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से राम को हटाना चाहती है। कांग्रेस जब तक सत्ता में रही उसने राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक का बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस तो राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में हैं। कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के लोग राम लला के दर्शन न कर पाएं। वह राम लला को फिर से टैंट में भेजना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय और राम-राम भाई सारे ने’ से की। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। गुरु जयराम, चमन ऋषि और राव तुलाराम को नमन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा वर्षों तक एक तरह से मेरा घर ही बन गया था। मुझे राजनीति की बहुत सारी शिक्षा हरियाणा और पंजाब से मिली। यह मेरा सौभाग्य रहा कि इस मिट्टी ने भी मुझे घड़ा है। उन्होंने कहा कि मैंने यहां माता-बहनों के हाथ का खाना बहुत खाया है।

उन्होंने नारनौल व महेंद्रगढ़ के पुराने हलवाइयों के नाम लेते हुए तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के घी मक्खन का जोर आज पुरी दुनिया देख रही है। भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं, लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है। अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। हमारे हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है। यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का है। आप प्रधानमंत्री ही नहीं, देश का भविष्य चुनेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर आपका जांचा परखा सेवक मोदी है। दूसरी ओर कोई अता पता ही नहीं है। देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है। पांच चरणों में ही इंडी जमात का ढोल फट गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जिंदा है, कोई भी दलित, आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ धोखा किया। उन्हें वन रैंक वन पेंशन नहीं दी। कांग्रेस के जहन में सेना और सैनिकों के प्रति नफरत का भाव भरा पड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा को भी लूटने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने गुरुग्राम के युवाओं को भी आह्वान करते हुए कहा कि अगले पांच साल देश में एक बड़ी क्रांति का समय आने वाला है। नौजवानों का भाग्य बदलने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story