नारनौलः गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों के बीच जाएगी जजपाः अजय चौटाला
नारनौल, 11 जनवरी (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने गुरूवार को गांव बलाहा खुर्द, दौचाना, नौलाजा, बिहारीपुर, खातोली जाट व गांव नंगली में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। डा. मनीष शर्मा ने जनसभा की अध्यक्षता की।
डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे लोगों से रूबरू होने आए हैं। मिशन-2024 शुरू हो चुका है। साल 2024 में हरियाणा में लोकसभा व विधानसभा दोनों चुनाव होने हैं। यह भी हो सकता है कि दोनों चुनाव एकसाथ हो जाएं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियों शुरू कर दी है। जजपा ने भी निर्णय लिया है कि हरियाणा प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियां आयोजित करेंगे। गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों के बीच जाएंगे और उनकी समस्या समझेंगे। सरकार के स्तर पर जो समाधान हो सकता है, वह करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जजपा को जितनी ताकत जनता ने दी, उसके हिसाब से बेहतर से बेहतर काम करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पार्टी का झंडा घर-घर पर लहराएं, जिससे विकास के दरवाजे खुलेंगे। इन जनसभाओं में जो जनहित से जुड़ी डिमांड ग्राम पंचायत या ग्रामीणों ने दी है, उन सभी का हरियाणा सरकार के समक्ष रखकर समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर जजपा की राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, अभिमन्यू राव, अमरसिंह ब्रह्मचारी, एडवोकेट तेजप्रकाश सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।