नारनौलःसरपंच टेंडर प्रक्रिया के विरुद्ध नहीं,प्रक्रिया में देरी से चिंतितः अभय सिंह

नारनौलःसरपंच टेंडर प्रक्रिया के विरुद्ध नहीं,प्रक्रिया में देरी से चिंतितः अभय सिंह
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलःसरपंच टेंडर प्रक्रिया के विरुद्ध नहीं,प्रक्रिया में देरी से चिंतितः अभय सिंह


नारनौल, 18 नवंबर (हि.स.)। जिले के सरपंच टेंडर प्रक्रिया के विरुद्ध नहीं हैं परंतु इस प्रक्रिया में अनिश्चितकालीन देरी उनके लिए चिंता का विषय है। उक्त आशय की जानकारी नांगल चौधरी के विधायक डा अभय सिंह यादव ने शनिवार को दी।

अभय सिंह यादव ने बताया कि अभी तक उन्होंने जनविश्वास रैली के निमंत्रण के लिए जिले के 200 से अधिक गांवों में दौरा कर सरपंचों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना है। उन्होंने बताया कि इन सारी बातों से मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया गया है साथ ही उनके प्रधान सचिव को भी विस्तार से अवगत करवा दिया गया है। विशेष रूप से पंचायतों में विकास के कामों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया में देरी का मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया गया।

उन्होंने कहा कि एक तरफ यह टेंडर प्रक्रिया अंतिम रूप नहीं ले पा रही तो दूसरी तरफ सरपंचों पर काम करवाने का दबाव है। इसके साथ ही गांवों के विकास कार्यों में भी ठहराव आ गया है। 25 लाख रुपये की निर्धारित सीमा तक बिना टेंडर के काम करवाने की सीमा भी समाप्त हो गई है जिसके परिणाम स्वरूप पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के स्तर पर सभी कामों में कठिनाई के साथ ठहराव आ गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए इसका आवश्यक समाधान निकाला जाए ताकि ग्रामीण विकास के कार्यों को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने इस विषय में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से भी दूरभाष पर विस्तार से चर्चा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story