नारनौलः पिछले 9 सालों में देश में तेजी से हुआ विकासः धर्मवीर सिंह

नारनौलः पिछले 9 सालों में देश में तेजी से हुआ विकासः धर्मवीर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः पिछले 9 सालों में देश में तेजी से हुआ विकासः धर्मवीर सिंह


नारनौल, 16 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा उदय के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने गुरूवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव सागरपुर, भोडी, खोड़, धानौदा, उनिंदा, अटेली, बेगपुर गावों में जन संवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं सुनी व सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। इस मौके पर अटेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे। सांसद धर्मवीर सिंह ने डी प्लान स्कीम के तहत गांव भोड़ी में नवनिर्मित वीकेसी नॉलेज सेंटर के चौक का उद्घाटन किया।

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि अब तक देश में कई सरकारें आई लेकिन पिछले 9 सालों से इस सरकार ने देश का विकास तेजी से कराया है। उन्होंने बताया कि सरकार का देश को 2047 तक एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पिछले 9 साल में 99 से ज्यादा प्रोजेक्ट के तहत नहरों को नदियों से जोड़ा गया है। देश की नहरों को रीमॉडलिंग कर नया बनाया व उनकी क्षमता भी बढ़ाई गई, जिसके तहत हम उत्तर भारत व प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में पानी के सुधार को देख सकते हैं। सांसद ने कहा कि अब शमशान घाट को शिव धाम कर दिया गया है जिसका बिजली, पानी, चार दिवारी का खर्चा अब प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, लाइब्रेरी व जिम आदि कार्यों का प्रस्ताव ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, एसडीएम मनोज कुमार, नायब तहसीलदार हरिओम सहीत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story