नारनौलः अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक खुद पहुंच रही सरकारः धर्मबीर सिंह

नारनौलः अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक खुद पहुंच रही सरकारः धर्मबीर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक खुद पहुंच रही सरकारः धर्मबीर सिंह


नारनौल, 9 जनवरी (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक खुद पहुंच रही है और उसे योजनाओं के साथ जोड़ रही है। इससे पहले लोग सरकार को ढूंढते थे। आज सरकार लोगों को ढूंढ कर योजनाओं के साथ जोड़ रही है। सांसद मंगलवार को जिला के गांव पांचनोता में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि संकल्प यात्रा केवल सरकार की नहीं बल्कि यह लोगों की यात्रा बन चुकी है। यह सपने, संकल्प और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को आज देश का हर क्षेत्र व हर परिवार अपने बेहतर भविष्य की उम्मीद के रूप में देख रहा है। आज पूरे विश्व में इस यात्रा की चर्चा है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि वर्तमान और भावी पीढ़ियों का भविष्य उज्जवल रहे। देश का गरीब तबका आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो देश ताकतवर होगा।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने गांव बलाना में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अपने लगभग साढ़े 9 साल के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। इसी उद्देश्य से सरकार हर गांव व हर व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब गरीब नागरिकों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि उनके घर द्वार पर ही कार्य हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story