नारनौलः प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें कृषि अधिकारीः सांसद धर्मबीर

नारनौलः प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें कृषि अधिकारीः सांसद धर्मबीर
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें कृषि अधिकारीः सांसद धर्मबीर


-सांसद धर्मबीर सिंह ने ली दिशा की बैठक

नारनौल, 9 जनवरी (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को पंचायत भवन में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को लेकर दिशा (डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव भी मौजूद रहे।

सांसद ने जिला की बिहाली गौशाला में स्थापित किए जाने वाले गोबरधन प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 104.40 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार करवाया गया है। एक्सईएन पंचायती राज की तरफ से 65 गांवों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए शैड बनाए जाने हैं। इनमें से 34 पर कार्य पूरा हो चुका है तथा 31 पर कार्य चल रहा है। इस पर 226.84 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसके अलावा 260 गांवों में नए शैड स्वीकृत हुए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा ग्रामीण विकास बोर्ड की तरफ से खेत खलिहान योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 व 4 करम चौड़ी 25 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जानी हैं। इसके लिए केस तैयार करके भेजा जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप जिला महेंद्रगढ़ में स्वयं सहायता समूहों को नैनो यूरिया छिड़काव के लिए ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए जिला महेंद्रगढ़ के तीन स्वयं सहायता समूह आगे आए हैं। उन्हें जल्द प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अब तक 409 लाभार्थियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। वहीं जिले में अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 20 हजार से अधिक गैस कनेक्शन जारी किए हैं। इस बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार व बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story