नारनौलः आयुष्मान योजना में मिल रहा मुफ्त इलाज:धर्मवीर सिंह
नारनौल, 17 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा उदय के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव अटाली, दुलोठ जाट, सिलारपुर, कटकई, मोहमदपुर, गढ़ी रूथल, खारीवाडा व महासर में जन संवाद कार्यक्रम किए। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी व उन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर अटेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे।
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में पंचायत के विकास के लिए 2011 की जनसंख्या के आधार पर हर वर्ष 2000 रुपए प्रति व्यक्ति गांव के खाते में दिए जा रहे हैं। उस रुपए से गांव की नाली, गलियां आदि बनाकर गांव का विकास कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, लाइब्रेरी, जिम आदि कार्यों का प्रस्ताव ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करें और एक कार्य के लिए एक ही प्रस्ताव डालें।
सांसद ने कहा कि आयुष्मान योजना का विस्तारीकरण करके हरियाणा सरकार ने आयुष्मान चिरायु योजना के माध्यम से 1 लाख 80 हजार रुपए की वार्षिक आय वाले परिवारों के निशुल्क स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए फीस देकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर अटेली मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बीडीपीओ नवदीप, नायब तहसीलदार हरिओम आदि अधिकारी व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।