नारनौलः समाज में लिंगभेद मिटाने के लिए सरकार कर रही प्रयासः मोनिका गुप्ता
नारनौल, 11 दिसंबर (हि.स.)। समाज में बेटियों के प्रति सोच को बदलने के प्रयासों की कड़ी में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेगा कम्युनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। उपायुक्त ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जागरुक करते हुए वापस स्कूल में पहुंची।
डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बदलाव लाना है। बदलाव में बच्चों का भी अहम रोल है क्योंकि बच्चे इस देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। इसके लिए जरूरी है कि समाज में बेटा बेटी का कोई भेदभाव ना हो। सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा व उत्थान के लिए प्रयासरत है। सरकार के साथ.साथ समाज को भी इस कार्य में आगे आना होगा। यह मैराथन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर शहर में होते हुए वापस वहीं पर संपन्न हुई।
इस दौरान 1000 से अधिक छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाने का संदेश फैलाया । उन्होंने कहा कि जिला में लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए ही हमारी लाडो हमारी शान कार्यक्रम भी लगातार चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से कन्या के जन्म लेने पर कुआं पूजन की परंपरा शुरू की गई है। इस अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।