नारनौलः नहरी पानी के सुधार से दो सौ गांवों की अर्थव्यवस्था बदलीः अभय सिंह
नारनौल, 3 नवंबर (हि.स.)। नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर में आयोजित होने वाली जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नारनौल हलके के 18 गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव कारोता, नांगल शालू, ताजीपुर, अमरपुर जोरासी डोहर खुर्द, डोहर कला, जैलाफ, मोहनपुर, चिंडालिया, नांगल काठा, बापड़ोली, खोड़मा, जाखनी, महरमपुर, धरसूं, मंडलाना, ढांणी किरारोद व सिलारपुर मेहता गांवों का दौरा कर रैली का निमंत्रण दिया।
अभय सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा की प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए उन्होंने 143 करोड़ रुपए का नहरी पानी का एक प्रोजेक्ट बनवाया जो आज धरातल पर है। जिसके कारण यहां के करीब 200 गांवों के अर्थव्यवस्था बदल गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नहरी पानी को दोहन और कृष्णावती नदियों के बेड में डलवाने से पानी के स्तर में और अधिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल उन्होंने सिर्फ काम पर ध्यान दिया।
इस दौरान उनके साथ नांगल चौधरी पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव, नारनौल पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज यादव, मुरली प्रधान, सुरेश यादव रिटायर्ड डिप्टी डीए, सुभाष यादव एडवोकेट, हरिराम एडीओ, नारनौल नगर पालिका के उप प्रधान संजीव यादव सहित अनेक गांवों के सरपंच मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।