नारनौलः पुलिस पर गोलियां चलाकर बदमाश हुए फरार

नारनौलः पुलिस पर गोलियां चलाकर बदमाश हुए फरार
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः पुलिस पर गोलियां चलाकर बदमाश हुए फरार


नारनौल, 11 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव खुडाना में बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई और फरार हो गए। जिसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बचे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बदमाशों की दो गाड़ियों को कब्जे में लिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में कुछ हथियार लेकर बदमास वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। वह किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस टीम शुक्रवार की शाम लगभग 7.30 बजे गांव खुडाना बस स्टैंड पहुंची। पुलिस को गांव खुडाना की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूकने के लिए इशारा किया। लेकिन कार के ड्राइवर ने कार को रोकने की बजाय पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी और कार को गांव खुडाना की बणी की ओर भगा ले गए। पुलिस ने भी कार का पीछा किया। इस दौरान एक दूसरी कार बणी में मिली। उस कार में सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायर किए और इसके बाद वह कार को छोड़कर भाग गए।

बदमाशों की कार पर पहले से ही ग्रामीणों ने पत्थर बरसाए हुए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। पुलिस टीम गांव पाथेड़ा की नहर के पास पहुंची तो वहां पर बदमाशों की एक दूसरी कार भी मिली यह वही कार थी जिसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दोनों गाड़ियां पुलिस के कब्जे में है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story