नारनौलः सहकारिता मंत्री ने एआरसीएस को किया निलंबित
नारनाैल, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने गुरूवार को नारनौल में जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां प्रवीण कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए।
इस मामले में हरिद्वारी लाल, कृष्ण चंद, सुनील कुमार, नरेश, कौशल्या देवी, इच्छा देवी, इमरती देवी आदि ने टैनर्स स्मॉल एंटरप्राइजेज कोऑपरेटिव सोसाइटी महेंद्रगढ़ की जमीन हड़पने की शिकायत दी थी। उन्होंने इस मामले में अधिकारी पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से एआरसीएस प्रवीण कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला महेंद्रगढ़ में वर्ष 2025 के दौरान बनाई गई सभी सड़कों का ऑडिट करवाने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की स्पष्ट नीति है कि सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करवाए जाएं।
निजामपुर में नाले की सफाई के संबंध में शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिन में नाले की सफाई करवाई जाए। गांव बडकौदा में ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सहकारिता मंत्री ने एक माह में विजिलेंस जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतों पर भी उन्होंने निर्धारित समय अवधि के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ यतेंद्र राव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

