नारनौलः विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी जीरामजी योजनाः धर्मबीर सिंह

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी जीरामजी योजनाः धर्मबीर सिंह


नारनाैल, 26 दिसंबर (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि मनरेगा जो अब विकसित भारत जी रामजी योजना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। पहले इस योजना का मकसद केवल रोजगार देना था जबकि अब रोजगार के साथ-साथ ग्रामीण विकास पर फोकस किया है। अब सरकार ने सौ की बजाए 125 दिन रोजगार की गारंटी दी है।

सांसद शुक्रवार को पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला महेंद्रगढ़ में अब हर गांव का विलेज डेवलपमेंट प्लान बनाकर काम करें। जिस प्रकार शहरों का मास्टर प्लान बनता है, ऐसे प्लान बनकर गांव का विकास करें। गांव में किसी भी योजना के तहत विकास हो, वो सभी विलेज डेवलपमेंट प्लान के माध्यम से करवाया जाए। समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना जरूरी है। सांसद धर्मबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए।

विकसित भारत जी रामजी में 6024 श्रमिकों को काम मिला

सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने बताया कि मनरेगा जो अब विकसित भारत जी रामजी योजना है उसमें वर्तमान में 20 हजार 660 सक्रिय श्रमिक इस योजना से जुड़कर विकास कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। अब तक 6024 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया गया है, जिससे ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। इस बैठक में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ यतेंद्र राव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story