नारनौलः कश्मीर में शहीद सूबेदार को सैन्य सम्मान के साथ दी विदाई

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः कश्मीर में शहीद सूबेदार को सैन्य सम्मान के साथ दी विदाई


नारनाैल, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला की एक दुर्गम पहाडी पर गश्त के दौरान गिरने से भारतीय सेना की विशेष आतंकवाद विरोधी इकाई राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सूबेदार हीरालाल शहीद हो गये। शनिवार को तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अकबरपुर पहुंचा। अंतिम विदाई यात्रा गांव की गलियों से होकर श्मशान घाट पहुंची।

इस बीच जब तिरंगे में लिपटा उनका शरीर गांव की गलियों से गुजरा तो हर घर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई। बेटे गजेंद्र ने मुखाग्नि दी।

जानकारी के अनुसार सूबेदार हीरालाल नौ जनवरी को अपने साथियों के साथ एक बेहद संवेदनशील और दुर्गम पहाड़ी इलाके में नियमित गश्त पर थे। फिसलन भरे संकरे रास्ते पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह खाई में जा गिरे। इस हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर के निवासी हीरालाल का जन्म 27 अप्रैल 1981 को हुआ था। वह 30 जनवरी 2000 को भारतीय सेना में भर्ती हुए। करीब 23 वर्षों की सेवा के दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर सहित कई कठिन क्षेत्रों में ड्यूटी निभाई और 23 मई 2023 को सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए। शहीद की पत्नी रोशनी देवी गृहिणी हैं।

बेटा गजेंद्र आईआईटी पुणे में पढ़ाई कर रहा है और बेटी स्नेहलता दिल्ली में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। बेटे ने कहा कि उन्हें पिता की शहादत पर गर्व है। वह भी सेना में जाकर देश की सेवा करेगा। इस मौके पर नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, नांगल चौधरी पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल, डीएसपी सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष भगत सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी, विकास यादव बड़कोदा सहित अनेक पूर्व सैनिक तथा बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story