नारनौल के नांगल चौधरी में चार नई सड़कें बनाएगा मार्केटिंग बोर्डः अभय सिंह

नारनौल के नांगल चौधरी में चार नई सड़कें बनाएगा मार्केटिंग बोर्डः अभय सिंह
WhatsApp Channel Join Now
नारनौल के नांगल चौधरी में चार नई सड़कें बनाएगा मार्केटिंग बोर्डः अभय सिंह


नारनौल, 16 दिसंबर (हि.स.)। नांगल चौधरी हलके के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि धोलेड़ा से बिहारीपुर, इस्लामपुरा से गांवड़ी जाट, तोताहेड़ी से कारोता एवं नारेड़ी से मौखुता इन चारों सड़कों को पक्का करने का प्रस्ताव लगभग तीन महीने पहले सरकार को भिजवाया गया था। अब सरकार ने उनकी स्वीकृति दे दी है। विभाग को इसके एस्टिमेट बनाकर भिजवाए जा रहे हैं, जिनकी मंजूरी के बाद इसका टेंडर होगा।

उन्होंने कहा कि नांगल चौधरी हलके में एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली सौ से अधिक सड़कें अब तक भाजपा सरकार द्वारा बनायी जा चुके हैं और ये सभी सड़कें संबंधित ग्राम पंचायतों की मांग पर बनवाई जा रही है। इन सड़कों को बनने से आवागमन में सुविधा होगी और लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। विशेषकर धोलेड़ा से बिहारीपुर सड़क के निर्माण के बाद राजस्थान बॉर्डर से दूसरे राजस्थान बॉर्डर तक विभिन्न सड़कों द्वारा सीधा संपर्क हो जाएगा। मोखुता बामनवास सीधा ऊँटोली बॉर्डर से जुड़ जाएगा। एक तरह से यह राजस्थान के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले की सरकारें भेदभाव व क्षेत्रवाद को बढ़ावा देती थी। इस इलाके को हमेशा से विकास के मामले में वंचित रखा गया लेकिन भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करने में जुटी हुई है। इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा के अंतिम छोर पर भी विकास की गंगा निरंतर बह रही है। विधायक ने मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करते हुए कहा है कि सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्याम/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story