नारनौलः धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया, धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया, धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया


नारनाैल, 14 सितंबर (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को बड़े धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी विभाग की ओर से चित्रकला, निबंध, नारा लेखन, भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य डा. यशपाल शर्मा ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है। हमें अपनी भाषा का सम्मान करना चाहिए। हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी आन है, हिंदी हमारी शान है, हमें हिंदी पर अभिमान है। हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूक कर हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के महत्व पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जाता है और हिंदी साहित्य के महान लेखकों और कवियों के जीवन और कृतियों पर चर्चा की जाती है। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की तमन्ना ने प्रथम, शायना ने द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की कविता प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष की सीमा सोनी द्वितीय व हिंदी एमए की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

काव्यपाठ प्रतियोगिता में हिंदी एमए की नलिनी प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की मोनिका द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीएससी मेडिकल तृतीय वर्ष की विद्यार्थी कंचन प्रथम, एमए राजनीति विज्ञान की विद्यार्थी अन्नू द्वितीय व एमए हिंदी की विद्यार्थी काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में एमए प्रथम वर्ष की विद्यार्थी तनुजा प्रथम, एमए प्रथम वर्ष की विद्यार्थी अनीशा द्वितीय व एमए प्रथम वर्ष की विद्यार्थी नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उपप्राचार्य डा. आरपी सिंह, डा.पारुल गुप्ता, डा. ममता सिद्धार्थ, डा. सुनील कुमार, संजेस यादव, डा. रिंकू यादव, डा. अनिल यादव, डा. सुभाष सैनी, डा.अनीता गुप्ता मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story