नारनौलः प्रेम विवाह को लेकर दो गांवों में विवाद, 31 गांवों की हुई महापंचायत
नारनौल, 17 जून (हि.स.)। नारनौल में प्रेम विवाह को लेकर 2 गांवों के बीच चल रहे विवाद को दूर करवाने के लिए सोमवार को गांव बीगोपुर में 31 गांवों के प्रतिनिधियों की एक महापंचायत हुई। महापंचायत की अध्यक्षता पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद ने की। महापंचायत में फैसला लिया गया कि दोनों गांव के सात-सात लोगों का एक दल बनाकर 31 गांव के प्रतिनिधि बैठक करेंगे। इस मौके पर लगभग सभी 31 गांव के सरपंच या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गांव बीगोपुर के सरपंच प्रतिनिधि कंवर सिंह व हेमंत कुमार ने बताया कि इसके बाद गांव खतोली अहीर में भी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों गांव के सात-सात लोग मौजूद रहे। जिसमें निर्णय लिया गया कि दोनों के विवाह संबंधी कानूनी रूप से जो फैसला होगा वह माना जाएगा। फिर भी पंचायत अपने स्तर पर सामाजिक रूप से लड़की को उसके मां-बाप के पास भेजने का प्रयास करेगी।
गौरतलब है कि गांव बीगोपुर के लड़के तथा पड़ोस के गांव धोलेडा की लड़की ने गत 9 जून को गाजियाबाद के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से दोनों गांव के बीच विवाद हो गया था। इस प्रेम विवाह के बाद गांव धोलेडा के लोगों ने गांव बीगोपुर के लोगों का बहिष्कार कर दिया। वहीं धोलेडा के बस स्टैंड पर बीगोपुर के लोगों द्वारा बनाई गई दुकानों को नहीं खोलने देने की चेतावनी दी गई। इसके बाद से गांव बीगोपुर के लोग परेशान हैं। इसी के मदृदेनजर गांव बीगोपुर में 31 गांव के प्रतिनिधियों की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में बिगोपुर के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। समस्याएं सुनने के बाद 31 गांव के प्रतिनिधि धोलेडा गए तथा गांव बीगोपुर के लोगों के सामने आ रही समस्याओं का निवारण करने की बात कही। इसके बाद सहमति बनी की दोनों गांव के सात-सात लोग भाईचारा कायम करने के लिए बैठक करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि आपसी भाईचारा सबसे पहले है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।