नारनौलः ग्रामीण विकास को नई दिशा देने, यूपी निकला महेंद्रगढ़ का शिष्टमंडल

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः ग्रामीण विकास को नई दिशा देने, यूपी निकला महेंद्रगढ़ का शिष्टमंडल


नारनाैल, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जिला परिषद सदस्यों और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों का दल शुक्रवार को आगरा (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हुआ। इस दल को एडीसी-कम-सीईओ उदय सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष डा राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला परिषद के अध्यक्ष डा राकेश कुमार ने कहा कि यह अध्ययन दौरा ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों में किए जा रहे नवाचार, डिजिटल सेवाओं, सामुदायिक भागीदारी, महिला सशक्तिकरण तथा विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को समझना अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में भी इन सफल मॉडलों को अपनाकर विकास को नई गति दी जाएगी।

इस दल में महेंद्रगढ़ जिले के ज़िला परिषद सदस्य, सरपंच, ग्राम सचिव तथा ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। प्रतिनिधि 26 से 30 दिसंबर 2025 तक आगरा जिले के मॉडल गांवों, पंचायत भवनों एवं विभिन्न विकास कार्यों का गहन अध्ययन एवं निरीक्षण करेंगे। एडीसी-कम-सीईओ उदय सिंह ने कहा कि इस अध्ययन दौरे का उद्देश्य प्रतिनिधियों को ऐसी कार्यप्रणाली एवं प्रबंधन व्यवस्था से अवगत कराना है, जिसने उत्तर प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों को तीव्र विकास की राह पर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि आरजीएसए योजना के तहत इस प्रकार के अध्ययन दौरे स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story