नारनौलः जिले में 1072 घरों में मिला लारवा, स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः जिले में 1072 घरों में मिला लारवा, स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस


नारनौल, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले में बारिश के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया व डेंगू की जांच के लिए 152 टीमें घर-घर जा कर मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य कर रही हैं। अभी तक जिले में करीब 93259 बुखार के मरीजों की जांच की गई हैं इनमें से 4 मलेरिया संक्रमित केस मिले हैं। डेंगू का अभी तक कोई केस नहीं आया हैं।

उप सिविल सर्जन डा. मनीष यादव ने बताया कि बुधवार को मोहल्ला राव नारनौल में मलेरिया के 2 संक्रमित मरीज मिले, यह यूपी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इनको बुखार आने पर यहां मलेरिया टेस्ट किया गया जिसमे मलेरिया संक्रमण की पुष्टि हुई है। मलेरिया प्रभावित एरिया में टीम भेजकर डोर टू डोर गतिविधि करवाई गई है। आसपास के घरों में बुखार फीवर मास सर्वे, सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज, टंकी और नालियों में मच्छरनाशक दवाई डलवाई गई है। संक्रमित मरीजों का मलेरिया का इलाज शुरू कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 1072 घरों में लारवा पाया गया है जिनको नोटिस दिए गए हैं। नगरपालिका, नगर परिषद व पंचायतों को फॉगिंग करवाने के बारे लिखा गया है जो कई जगह शुरू भी हो गई है। उन्होंने बताया कि डेंगू की जांच महेंद्रगढ़ व नारनौल के सरकारी अस्पताल में तथा मलेरिया की जांच व इलाज हर सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story