नारनौलः हकेवि में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
नारनाैल, 26 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में गुरूवार को ‘विज्ञानिका’ नामक वैज्ञानिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रसिद्ध कवि सुरेश नीरव, यशपाल सिंह, पंकज प्रसून, मधु मिश्रा और डा. ऋतुबाला ने शिरकत की। कवि सम्मेलन में विज्ञान और कविता का अद्वितीय संयोजन देखने को मिला। कविताओं में अंतरिक्ष, समय, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी, गणित जैसे विषयों को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं कवियित्री डॉ. ऋतु बाला ने वेगश्री के उद्देश्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया और भारतीय ज्ञान परम्परा का परिचय अपनी कविता के माध्यम से दिया।
कवि यशपाल सिंह ने विभिन्न रसायनों से लिप्त कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दी। कवियित्री मधु शर्मा ने गायन शैली में पर्यावरण और सेहत पर श्रंगार रस कविताएं पढ़ीं। इसी क्रम में वरिष्ठ कवि सुरेश नीरव ने विज्ञान के साथ हास्य रस को जोड़ वैज्ञानिक तथ्यों को प्रस्तुत कर सबका मन गुदगुदाया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा वैज्ञानिक कवि पंकज प्रसून की कम्प्यूटर, रसायन और इंजीनियरिंग पर उनकी प्रस्तुतियां सबके दिलों पर दस्तक दे गई। डॉ. ऋतु बाला ने रोचक अंदाज में गणित के तथ्यों को जीवन से जोड़कर वैदिक ज्ञान के अथाह भंडार की अपनी कविताओं के माध्यम से पेशकश की।
वेगश्री प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ऋतु बाला ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य कविता के माध्यम से वैज्ञानिक जागरूकता और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा देना है। आयोजन में विद्यार्थी शक्ति गरिमा और मानसी ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रो. राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. जगजीत, डॉ. मुकेश उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।