नारनौलः जजपा की राष्ट्रीय महासचिव ने दिया इस्तीफा
भाजपा में शामिल होने की चर्चा
नारनौल, 8 अप्रैल (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला को भेज दिया है। उन्होंने प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा ईमेल के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के नाम भेजा है। इस्तीफे में कमलेश सैनी ने लिखा है कि मेरा त्याग पत्र तत्काल प्रभाव से माना जाए। संभावना जताई जा रही है कि कमलेश सैनी भाजपा में शामिल हो सकती है।
कमलेश सैनी ने डेढ़ साल पहले निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगर परिषद का चुनाव लड़ा था और हरियाणा में सबसे अधिक वोटों से जीतकर नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन बनी थी। इसके अलावा कमलेश सैनी नारनौल से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं और दोनों ही बार दूसरे नम्बर पर रही हैं। कमलेश सैनी के ससुर स्वर्गीय चौधरी भानाराम सैनी ने भी एक बार महेंद्रगढ़ और दूसरी बार 2009 में नारनौल से चुनाव लड़ा था। वे भी करीब ढाई हजार वोटों से हार गए थे। भानाराम सैनी ने उस समय चुनाव इनेलो से लड़ा था। वहीं उनकी पुत्रवधू कमलेश सैनी ने भी 2014 का चुनाव इनेलो और 2019 का चुनाव जजपा से लड़ा था। इन चुनाव में कमलेश सैनी दोनों ही बार दूसरे नम्बर पर रहीं थी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।