नारनौलः कार्यकर्ता गिलवे शिकवे भुलाकर एकजुटता से करें कामः अजय सिंह चौटाला
नारनौल, 12 जनवरी (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को छह गांव सुराना, जाट गुवाना, महरमपुर, बापड़ोली, निवाज नगर व मांदी में ग्रामीण जनसभा की। जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने जनसभाओं की अध्यक्षता की।
डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी गठन के छह साल में हर कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की है। उन्हीं की बदौलत आज पार्टी सत्ता में सहयोगी की भूमिका निभा प्रदेश के हर वर्ग युवा, किसान, महिला, बुजुर्ग व व्यापारी हित में फैसले ले रही है। अभी हम सत्ता में सहयोगी है। अब भविष्य में लोकसभा व विधानसभा चुनाव है। इसके लिए पार्टी अपने स्तर पर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथ में ही हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उनकी राजनीति में भी पूरी तरह भागीदारी होगी तो हर काम काज को आसानी से पूरा किया जा सकता है। ऐसे में युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और 36 बिरादरी को सभी छोटे-मोटे गिलवे शिकवे भुलाकर एकजुटता से काम करना होगा। ऐसा करने पर ही सहयोगी की बजाय सत्ता की चाबी आपको मिल सकती है।
इसके लिए बूथ वाइज युवाओं की टीम तैयार रहे। इस टीम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़े ताकि मजबूती से बूथ तक मतदाताओं को पहुंचाया जा सके। इसके लिए सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं को इन साढ़े चार साल में पार्टी की ओर से जनहित में किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार करना होगा। तभी जजपा पुनः सत्ता में मजबूती के साथ काबिज हो पाएगी। इस मौके पर जजपा की राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, अभिमन्यू राव, एडवोकेट तेजप्रकाश, सुलोचना ढिल्लो सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।