नारनौलः जन संवाद संकल्प यात्रा से जन-जन तक पहुंच रहा सरकारी सेवाओं का लाभः अभय सिंह
नारनौल, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा लगातार जन-जन तक सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचा रही है। इसमें शामिल हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ भी ले रहे हैं। मंगलवार को यह यात्रा नारनौल खंड के गांव बलाह खुर्द, दौचाना, नांगल चौधरी खंड के गांव इकबालपुर नंगली, नेहरू नगर, कनीना खंड के गांव नांगल हरनाथ, बुचावास तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव बसई व बास खुडाना गांवों में पहुंची।
इस दौरान गांव बलाह खुर्द व दौचाना में नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं इकबालपुर नंगली व नेहरू नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, गांव बसई व बास खुडाना में जिला परिषद सदस्य देवेंद्र, नांगल हरनाथ में सरपंच अंग्रेज देवी व बुचावास में एसईपीओ कृष्णपाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। विधायक अभय सिंह यादव ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा कर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के लिए हर व्यक्ति को विकसित राष्ट्र की सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है।
संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही भरवाए जा रहे हैं।साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस मौके पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, बीडीपीओ रेनू लता यादव, एसईपीओ अंकित, सरपंच दौचाना डा मूलचंद, कैप्टन रोहतास सिंह राजपूत, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंवर सिंह यादव, प्रदेश सरपंच संगठन के उप प्रधान प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।