नारनौलः जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना होगी सुनिश्चितः मोनिका गुप्ता
नारनाैल, 17 अगस्त (हि.स.)। चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। अब आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी प्रावधानों को लागू किया जाएगा। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन ना हो।
यह जानकारी देते हुए शनिवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकारी कार्यालय तथा परिसर की संपत्ति पर वॉल पेंटिंग, पोस्टर या किसी अन्य रूप में प्रचार सामग्री, जिसमें कटआउट व होर्डिंग, बैनर, झंडे आदि लगे हैं तो उन्हें चुनावों की घोषणा के 24 घंटे के भीतर हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति यानी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डे, रेलवे पुल, सड़क मार्ग, सरकारी बसें, बिजली/टेलीफोन खंभे, नगर निगम/स्थानीय निकायों की इमारतों आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन/पोस्टर/कागज या किसी अन्य रूप में विरूपण, कटआउट/होर्डिंग, बैनर झंडे आदि के रूप में सभी अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के भीतर हटाने होते हैं। इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं निजी संपत्ति पर प्रदर्शित सभी अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के 72 घंटे के भीतर हटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी निजी संपत्ति से राजनीति से संबंधित अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन प्रचार सामग्री को हटवा लें।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव में व्यय निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड, एफएसटी, वीडियो टीम जिला में शराब/नकदी/प्रतिबंधित दवाओं के लिए गहन जांच, ड्रग/नारकोटिक्स की अवैध तस्करी की जांच के लिए आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड घोषणा के तुरंत बाद जिला में सक्रिय हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला में कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 1950 है। टोल फ्री कॉल सेंटर नंबरों या ईसीआई की वेबसाइट पर कॉल करके शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों पर की गई कार्रवाई का विवरण भी देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी चुनाव आयोग की वेबसाइट और सोशल मीडिया सहित सभी आईटी एप्लीकेशन घोषणा के साथ चालू हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।