नारनौलः बाबा साहेब ने सभी को कानूनी, राजनीतिक व सामाजिक अधिकार दिएः डा. बनवारी लाल

नारनौलः बाबा साहेब ने सभी को कानूनी, राजनीतिक व सामाजिक अधिकार दिएः डा. बनवारी लाल
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः बाबा साहेब ने सभी को कानूनी, राजनीतिक व सामाजिक अधिकार दिएः डा. बनवारी लाल


-मंत्री ने की डा. भीमराव अंबेडकर भवन के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा

नारनौल, 13 दिसंबर (हि.स.)। डा. भीमराव अंबेडकर किसी एक समाज के नहीं बल्कि मानव जाति के नेता थे। वर्तमान सरकार ने डा. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए अंत्योदय के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। यह बात जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने बुधवार को डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस समारोह एवं भूमितल आधारशिला कार्यक्रम में कही। उन्होंने भवन के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद रहे।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि डॉण् अंबेडकर एक विद्वान और कर्मशील व्यक्ति थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समानता, भाईचारे और मानवता के लिए समर्पित किया। उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए पुरजोर कोशिश की। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने सभी को कानूनी, राजनीतिक व सामाजिक अधिकार दिए हैं। डा. भीम राव अंबेडकर ने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। हमें इन सिद्धांतों पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story