नारनौल: हकेवि को मिली 5जी यूज केस लैब
नारनौल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ को संचार मंत्रालय की ओर से 5जी यूज केस लैब मिली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 के दौरान ऑनलाइन माध्यम से हकेवि सहित देश के 100 शिक्षण संस्थानों में इन लैब्स का शुभारंभ किया।
विश्वविद्यालय द्वारा इस आयोजन में ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागिता की गई, जिसमें कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान सहित एक हजार से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक व शोधार्थी सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री ने इस शुरुआत को भारत के सामाजिक, आर्थिक विकास हेतु शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा व परिवहन आदि के क्षेत्र में सूचना-तकनीक के विकास व नवाचार को प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्त्वपूर्ण बताया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर इन लैब्स के माध्यम से 5जी व 6जी तकनीक के विकास में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
विश्वविद्यालय में इस लैब की शुरुआत के विषय में कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि हकेवि देश के उन 100 प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में सम्मिलित है, जिनमें यह लैब्स स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इनका मूल उद्देश्य 5जी टेक्नोलॉजी के विकास और उससे संबंधित विभिन्न एप्लिकेशनों के स्तर पर भारतीय व वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप नए शोध को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।