नारनौलः हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) से नागरिक हो रहे हैप्पी
नारनौल, 6 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) जिला में शुरुआत से ही लोकप्रिय हो रही है। जिले में अब तक 22038 नागरिकों ने नारनौल बस स्टैंड से अपने हैप्पी कार्ड प्राप्त किए हैं। नारनौल डिपो के जीएम अनित यादव ने शनिवार को बताया कि जिन लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर विभाग से एसएमएस आ चुका है वे जल्द अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर लें। नागरिक इस दौरान अपना मोबाइल साथ लेकर आएं ताकि ओटीपी प्राप्त किया जा सके। लोगों की सहूलियत के लिए इस कार्य के लिए शनिवार व रविवार को भी बूथ खुले हुए हैं।
अनित यादव ने आगे बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग की ओर से पात्र नागरिक के पास एसएमएस जाएगा। एसएमएस जाते ही वे नागरिक तुरंत नारनौल बस स्टैंड पर इस कार्य के लिए बनाए गए बूथ पर जाकर अपना हैप्पी कार्ड ग्रहण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 64 हजार 41 नागरिकों ने हैप्पी कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन किया है। अभी तक जिले में लगभग 22 हजार 38 नागरिकों को हैप्पी योजना के कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार हैप्पी कार्ड धारक को एक हजार किलोमीटर प्रति वर्ष हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर करने का मौका मिलेगा। लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रति वर्ष एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त में हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने की सुविधा मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।