नारनौलः सुशासन के सिद्धांत पर चल रही सरकार: ओम प्रकाश यादव

नारनौलः सुशासन के सिद्धांत पर चल रही सरकार: ओम प्रकाश यादव
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः सुशासन के सिद्धांत पर चल रही सरकार: ओम प्रकाश यादव


नारनौल, 25 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा सोमवार को नारनौल खंड के गांव बास किरारोद, सिलारपुर मेहता, नांगल चौधरी खंड के गांव जैनपुर व लुजोता, कनीना खंड के गांव गोमली व गोमला तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव कोथल खुर्द व कोथल कला में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।

गांव बास किरारोद में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, गोमली व गोमला में अटेली विधायक सीताराम यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं सिलारपुर मेहता व जैनपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, लुजोता में रमेश तंवर तथा कोथल खुर्द व कोथल कला में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भतीजे नवीन शर्मा मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है कि महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को हम सुशासन दिवस के तौर पर मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को समयबद्ध सेवाएं देना ही सुशासन है। केंद्र व राज्य सरकार ने अपने लगभग साढ़े 9 साल के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिए योजनाएं लागू करके सुशासन के इसी लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है। परिवार पहचान पत्र को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story